ISRO URSC Technical / Non-Technical भर्ती 2024 पदों के आवेदन करे।

ISRO URSC Technical / Non-Technical भर्ती 2024

ISRO URSC Technical / Non-Technical भर्ती 2024 : ISRO द्वारा URSC (U R Rao Satellite Center) में Technical एवं Non-Technical पदों के भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। ISRO URSC भर्ती 2024 में Technical में SCIENTIST / ENGINEER – ‘SC’, TECHNICIAN-B, TECHNICAL ASSISTANT, SCIENTIFIC ASSISTANT, DRAUGHTSMAN-B पद है एवं Non-Technical में COOK, FIREMAN ‘A’, LIGHT VEHICLE DRIVER-‘A, HEAVY VEHICLE DRIVER-‘A के पद सामिल है। जो भी उम्मीदवार ISRO URSC Technical / Non-Technical भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। वह ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2024 से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना को विस्तार रूप से जरूर पढ़ें।

ISRO URSC Technical/Non-Technical भर्ती 2024 अधिसूचना (Notification)

ISRO URSC Technical / Non-Technical भर्ती 2024 के लिए अधिक सूचना 10 फरवरी 2024 को जारी किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 224 रिक्तियां हैं। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है आयु सीमा क्या है ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू है और भी कुछ अहम जानकारी जरूर प्राप्त करें या सभी जानकारी हमारे द्वारा नीचे बताई गई है। ISRO URSC Technical / Non-Technical भर्ती 2024 का सूचना नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

ISRO URSC Technical / Non-Technical भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन  तिथि 

ISRO URSC Technical/Non-Technical भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10/02/2024 से शुरू है एवं ऑनलाइन आवेदन 01/03/2023 को समाप्त है | ISRO URSC Technical/Non-Technical भर्ती 2024 के लिए परीक्षा तिथि जल्द घोषित किया जायेगा |

ISRO URSC भर्ती 2024 के लिए  शैक्षणिक योग्यता Education Qualification

SCIENTIST / ENGINEER – ‘SC’ :- भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.E/M.Tech या इसके समतुल्य स्नाकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए या भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भी B.E/B.Tech स्नातक में 60% या CGPA में 6.5 के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

TECHNICIAN-B : भारत सरकार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ NCVT/SCVT संस्था से ITI Relevant Trade से उत्तीर्ण होना चाहिए।

DRAUGHTSMAN-B : भारत सरकार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ NCVT/SCVT संस्था से ITI Draughtsman Relevant Trade से उत्तीर्ण होना चाहिए।

TECHNICAL ASSISTANT : भारत सरकार मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma Engineering Relevant Trade प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना चाहिए।

SCIENTIFIC ASSISTANT : भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.SC(Relevant Subject) में प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

LIBRARY ASSISTANT : भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ स्नाकोत्तर में Library Science या उसके समतुल्य कोई उपाधि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होनी चाहिए।

COOK : भारत सरकार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही 5 सालों का कार्य अनुभव होना चाहिए।

FIREMAN ‘A’ : भारत सरकार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही निर्धारित शारीरिक फिटनेस मानकों और सहनशक्ति परीक्षण मानकों को पूरा करना चाहिए।

LIGHT VEHICLE DRIVER-A भारत सरकार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही Valid LVD Licence एवं 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

HEAVY VEHICLE DRIVER-A भारत सरकार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही Valid HVD Licence एवं 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

ISRO URSC भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा (Age Limit)

पद का नाम /Post Code  न्युनतम आयु  अधिकतम आयु 
Scientist / Engineer – SC (001 and 002) 18 वर्ष 30 वर्ष
Scientist / Engineer – SC (003 and 004) 18 वर्ष 28 वर्ष
Technical Assistant (018, 019, 020, 021 and 022) 18 वर्ष 35 वर्ष
Scientific Assistant (023, 024, 025 and 026) 18 वर्ष 35 वर्ष
Library Assistant (027 ) 18 वर्ष 35 वर्ष
Technician – B (005, 006, 007,008, 009,010, 011, 012, 013, 014 and 015) 18 वर्ष 35 वर्ष
Draughtsman – B (016 and 017) 18 वर्ष 35 वर्ष
Fireman-A (029) 18 वर्ष 25 वर्ष
Cook (028) 18 वर्ष 35 वर्ष
Light Vehicle Driver ‘A’ and Heavy Vehicle Driver ‘A’ (030 and 031 ) 18 वर्ष 35 वर्ष

ISRO URSC Technical / Non-Technical भर्ती 2024 के लिए Vacancy Details 

Vacancies  Details
पदों का नाम  पद संख्या  रिक्तियाँ 
SCIENTIST / ENGINEER – ‘SC’ : Mechatronics 001 02
SCIENTIST / ENGINEER – ‘SC’ : Material Science 002 01
SCIENTIST / ENGINEER – ‘SC’ : Mathematics 003 01
SCIENTIST / ENGINEER – ‘SC’ : Physics 004 01
TECHNICIAN-B : Electronics Mechanic/ Technician Power
Electronic Systems /Mechanic Consumer Electronic Appliances/ Mechanic Industrial Electronics
005 63
TECHNICIAN-B : Electrical / Electrician 006 13
TECHNICIAN-B : Photography / Digital Photography 007 05
TECHNICIAN-B : Fitter 008 17
TECHNICIAN-B : Plumber 009 03
TECHNICIAN-B : Refrigeration and Air – Conditioning (R&A/C) 010 11
TECHNICIAN-B : Turner 011 02
TECHNICIAN-B : Carpenter 012 03
TECHNICIAN-B : Motor Vehicle Mechanic 013 02
TECHNICIAN-B : Machinist 014 05
TECHNICIAN-B : Welder 015 02
DRAUGHTSMAN-B : Mechanical 016 11
DRAUGHTSMAN-B : Civil 017 05
TECHNICAL ASSISTANT : Electronics 018 28
TECHNICAL ASSISTANT : Computer Science 019 06
TECHNICAL ASSISTANT : Electrical 020 05
TECHNICAL ASSISTANT : Civil 021 04
TECHNICAL ASSISTANT : Mechanical 022 12
SCIENTIFIC ASSISTANT : Chemistry 023 02
SCIENTIFIC ASSISTANT : Physics 024 02
SCIENTIFIC ASSISTANT : Animation & Multimedia 025 01
SCIENTIFIC ASSISTANT : Mathematics 026 01
SCIENTIFIC ASSISTANT : Library Assistant 027 01
SCIENTIFIC ASSISTANT : Cook 028 04
SCIENTIFIC ASSISTANT : Fireman ‘A’ 029 03
Light Vehicle Driver-‘A’ 030 06
Heavy Vehicle Driver-‘A’ 031 02

ISRO  Technical / Non-Technical भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee )

  • Scientist / Engineer / Technical Assistant / Scientific Assistant पद  : 750/- (All Candidates) जो Refundable है |  
  • UR  / OBC / EWS : 250/- जो Non Refundable है | 
  • SC / ST / PH : 0/- कोई आवेदन शुल्क नहीं है | 
  • Technician B & Other Post :  500/- (All Candidates) जो Refundable है | 
  • UR  / OBC / EWS : 100 /- जो Non Refundable है | 
  • SC / ST / PH : 0/- कोई आवेदन शुल्क नहीं है| 

Note : प्रोसेसिंग शुल्क केवल लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को ही पैसा वापस किया जाएगा।  आवेदन शुल्क का भुगतान Net Banking, Credit Card, Debit Card के माध्यम से कर सकते है | बिना आवेदन शुल्क के आपका आवेदन स्वीकृत नहीं किया जायेगा |

ISRO URSC Technical / Non-Technical भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक

महत्वपूर्ण लिंक 
ऑनलाइन आवेदन    Click करे
अधिसूचना डाउनलोड    Click करे
आधिकारिक वेबसाइट    Click करे
नवीनतम भर्ती    Click करे

ISRO URSC Technical / Non-Technical भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम ISRO  के ऑफिसियल वेबसाइट www.isro.gov.in में जाएं |
  • Carrier Section का चयन करे| Carrier Section में आपको Registration करने का option दिखाई देगा|
  • Registration प्रक्रिया उम्मीदवार अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को अंकित कर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करे।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होते ही आपके मोबाइल एवं ईमेल आईडी में रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड आएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड को नोट करके सुरक्षित करके क्योंकि भविष्य में लोगिन करने पर इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड के सहायता से उम्मीदवार दोबारा लॉगिन कर एप्लिकेशन फॉर्म में संपूर्ण जानकारी जैसे कि एजुकेशन क्वालीफिकेशन पता एवं और भी महत्वपूर्ण जानकारी को अंकित कर Save as Continue कर अगले पेज में जाए।
  • एप्लिकेशन फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  • आवेदन शूल का भुगतान का एक फोटो कॉपी अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित करके रखें।
  • आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद उम्मीदवार अपना फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड करें।
  • फोटो सिग्नेचर अपलोड करने के बाद उम्मीदवार एक बार अपना पूरा फॉर्म को ध्यानपूर्वक पड़े कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां सही हो। उसके बाद उम्मीदवार उसको फाइनल सबमिट करके इसका एक फोटो कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित करके रखें।

FAQs महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके ज़वाब 

2024 में इसरो की भर्ती होगी?

इसरो के द्वारा वैज्ञानिक/इंजीनियर, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, पुस्तकालय सहायक, तकनीशियन, ड्राइवर और अन्य सहित कई पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शरू हो चूका है |

इसरो का फुल फॉर्म क्या है?

इसरो का फुल फॉर्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) है एवं भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है जिसका मुख्यालय कर्नाटक राज्य के बंगलौर में है।

वैज्ञानिक बनने के लिए आयु सीमा क्या है?

वैज्ञानिक बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है एवं अधिकतम 30 वर्ष है |

Disclaimer: This website is not at all responsible for any small or big mistake related to Government Recruitment or any kind of recruitment process. I declare that all the information provided by us is correct, but sometimes it may happen that the website owner and content writer may make a mistake due to typing mistake or deception of eyes, but our aim is to provide only correct information. I have a humble request to all the candidates please read the notification given in the official website once and only then proceed with the online application .

Scroll to Top