IBPS Specialist Officer SO 13th Final Result 2024 : IBPS के द्वारा Specialist Officer SO 13th के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई 2023 को IBPS के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। IBPS Specialist Officer SO 13th के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 1 अगस्त 2023 को किया गया था एवं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2023 थी। IBPS Specialist Officer SO 13th के लिए कुल पद 1402 थी जिसमें से महत्वपूर्ण पद आईटी ऑफीसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिस, जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल थे। जैसे कि हम जानते हैं IBPS Specialist Officer SO 13th के चयन के लिए उम्मीदवार को पहले प्री परीक्षा देना होता है एवं जो भी उम्मीदवार प्री परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं वह मेंस परीक्षा में उपस्थित होते हैं| उम्मीदवार का चयन मैन्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही होता है। IBPS Specialist Officer SO 13th के लिए प्री परीक्षा 30 दिसंबर 2023 को आयोजित किया गया था।
IBPS Specialist Officer SO 13th Final Result 2024
Table of Contents
ToggleIBPS के द्वारा Specialist Officer SO 13th Final 2024 Result 1 अप्रैल 2024 को IBPS के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है| जो भी उम्मीदवार प्री परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेंस परीक्षा में शामिल हुए एवं उत्तीर्ण हुए थे, वह उम्मीदवार अपना मेंस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं। जैसे की आपको यह मालूम होना चाहिए कि मैंस रिजल्ट में उत्तीर्ण होने के बाद ही इस भर्ती प्रक्रिया का फाइनल चयन होता है। जो भी उम्मीदवार IBPS Specialist Officer SO 13th के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे एवं वह प्री परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद मेंस एग्जाम में उत्तीर्ण हुए थे, वह अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड में दिया गया रोल नंबर एवं नाम के माध्यम से देख सकते हैं।
IBPS SO 13th Result 2024 महत्वपूर्ण तिथि
महत्वपूर्ण तिथि | |
अधिसूचना प्रकाशित तिथि | जुलाई 2023 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 01 अगस्त 2023 |
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 21 अगस्त 2023 |
Pre Exam तिथि | 30 दिसंबर 2023 |
Mains Exam तिथि |
28 जनवरी 2024 |
Mains Result जारी तिथि |
13 फरवरी 2024 |
फाइनल रिज़ल्ट जारी होने की तिथि |
01 अप्रैल 2024 |
IBPS SO Recruitment 2024 Application Fee
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जनरल / ओबीसी वर्ग के लिए ₹800 एवं एससी/ एसटी /दिव्यांग वर्ग के लिए ₹175 आवेदन शुल्क था। उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी कर सकते थे।
IBPS SO Vacancy 2024 Education Qualification
आईटी ऑफिसर भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा B.Tech (IT/CSE/ECE) द्वारा उत्तीर्ण होना चाहिए।
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक में कृषि से उत्तीर्ण होना चाहिए या उसके समक्ष कोई भी स्नातक की उपाधि होनी चाहिए।
मार्केटिंग ऑफिसर भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा बा या पीजीडीएम (मार्केटिंग) विषय से उत्तीर्ध होना अनिवार्य है।
राज्यभाषा अधिकारी भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ डिग्री स्नातक पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी विषय या संस्कृत में मास्टर डिग्री के साथ ओपन होना अनिवार्य है।
लॉ ऑफिसर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में एलएलबी या कानून की डिग्री के साथ बार काउंसिल में नामांकित होना अनिवार्य है।
IBPS Specialist Officer SO 13th Final Result 2024 Download Process
IBPS SO के फाइनल रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- उम्मीदवार सबसे पहले, IBPS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://www.ibps.in/
- उसके बाद उम्मीदवार CRP Specialist Officers विकल्प पर क्लिक करें।
- Common Recruitment Process for Specialist Officers पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार Click here to View Result Status for Preliminary Exam of CRP Specialist Officers-XI” का लिंक चुनें।
- उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड डालें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड डालने के बाद उम्मीदवार Submit बटन पर क्लिक करें।
- आपका फाइनल रिजल्ट प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और सहेजें।
IBPS Specialist Officer SO 13th Final Result 2024 Download Link
Download Link | |
Final Result Download | Click करे |
Score Card Download | Click करे |
Mains Result Download | Click करे |
आधिकारिक वेबसाइट | Click करे |
Latest रिजल्ट | Click करे |