JHARKHAND RECRUITMENT

Trusted Govt Job Notification Website

Jharkhand Board 10th Admit Card Download Link (2024)

Jharkhand Board 10th Admit Card

Table of Contents

Jharkhand Academic Council JAC Board के द्वारा हाल ही में Jharkhand Board 10th Exam  2024 का Admit Card  Download करने के लिए  Link जारी किया है। जो छात्र एवं छात्रा इस बार Jharkhand Board 10th का Exam देने के लिए नामांकन करवाया है और Exam देना चाहते है  उन सभी छात्रों का Jharkhand Board 10th Admit Card link  जारी कर दिया गया है। यहाँ पर आपको Jharkhand Board 10th Admit Card 2024 से जुड़े सभी जानकरी जैसे की Admit Card कहाँ से डाउनलोड करे, Admit Card का विषेशता क्या है , Exam देने के महत्वपूर्ण निर्देश के बारे में निचे बताया गया है | सभी छात्रों यह अच्छे तरह से मालूम है की   Jharkhand Board 10th का Exam देने के लिए Admit card बहुत ही जायदा महत्तवपूर्ण होता है क्युकी बिना एडमिट कार्ड के आप परीक्षा हॉल में प्रवेश नही कर सकते है।

Jharkhand Board 10th Admit Card Notification 2024 

Jharkhand Academic Council – JAC Board ने Class 10th के exam 2024 के लिए Admit Card Download के लिए Notification किया है| यह Notification खास कर School के लिए जायदा महत्वपूर्ण होता है क्युकी आपको यह मालूम होना चाहिए की कोई भी छात्र 10th का Admit Card Direct Download नहीं कर सकते है| Admit कार्ड Download सिर्फ School के द्वारा किया जा सकता है | इसलिए Jharkhand Board 10th Admit Card सभी छात्रों को School के द्वारा प्रदान किया जायेगा| Jharkhand Board 10th Admit Card 2024 Notification  के अनुसार Exam 06-02-2024 से शुरू होगी एवं परीक्षा का अंतिम 26-02-2024 को होगी|

JAC-Jharkhand Board 10th Admit Card Download Important Link

Download Admit Card Click Here
Download Exam Schedule Click Here
Official Website Click Here
Download Model Paper Click Here

Jharkhand Board 10th Exam Schedule 2024 

Jharkhand Board 10th Admit Card में जो सबसे महत्वपूर्ण जानकरी होती है वह Exam का Date, जी हाँ Jharkhand Board 10th Admit में वह सभी तिथि अंकित होता है की किस तिथि को किस विषय का परीक्षा है और कितने बजे से परीक्षा प्रारंभ है क्युकी यह सबसे महत्वपूर्ण जानकरी होता है कसी भी छात्र के लिए | निचे दिए गए तालिका में Jharkhand Board 10th Exam के सभी विषयो के तिथि दिया गया की किस दिन कौन subject का एग्जाम है |

Jharkhand Board 10th Admit Card 2024 Time Table

Date Subject ( 09:45 AM to 01:00 PM)
06-02-2024 IIT & Vocational Subjects
07-02-2024 Home Science/Commerce
08-02-2024 Kharia / Khortha / Kurmali / Nagpuri / Panch Pargania
09-02-2024 Arabic / Persian / Ho / Mundari / Santhali / Oraon
10-02-2024 Urdu / Bangali / Oriya
12-02-2024 Social Science
13-02-2024 Music
16-02-2024 Mathematics
19-02-2024 Hindi (A & B)
21-02-2024 Science
23-02-2024 Sanskrit
26-02-2024 English

Jac 10th रिजल्ट 2024 : Important Dates

JAC 10th रिजल्ट 2024 प्रकाशित मई माह में होने वाली है। अभी तक Jac 10th Result 2024 का प्रकाशित तिथि आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त नही है, परंतु प्रत्येक वर्ष JAC 10th रिजल्ट मई माह के पहले सप्ताह में प्रकाशित होती है। सभी उम्मीदवारों जो JAC 10th रिजल्ट 2024 का बेसबरी से इंतज़ार कर रहा है वह हमारे वेबसाइट में Regular visit करते रहे और हमारे वेबसाइट का नोटीफिकेशन बेल को जरूर क्लिक करे, ताकि आपको सभी नोटिफिकेशन आपको मिलते रहे।

Jharkhand Board 10th Admit Card 2024 Importance 

  1. पहचान पत्र: Jharkhand Board 10th Admit Card छात्र की पहचान का एक बहुत महत्वपूर्ण पत्र है। यह छात्र की पहचान को प्रदर्शित करता है।
  2. परीक्षा केंद्र: Admit Card (प्रवेश पत्र) में परीक्षा केंद्र का स्थान और पता सही तरीके से अंकित होता है। जिससे की छात्र को परीक्षा केंद्र का पता चल सके।
  3. परीक्षा की तिथि और समय: छात्र को परीक्षा की तिथि और समय के बारे में सही जानकारी मिलती है। जिससे सही  समय पर छात्र Exam के लिए पहुंच सके।
  4. सभी आवश्यक दस्तावेज़: प्रवेश पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़, जैसे की आईडी प्रूफ और छात्र का फोटो, संबंधित होने चाहिए।
  5. निर्दिष्ट निर्देश: प्रवेश पत्र में दी गई सभी निर्देशों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Jharkhand Board 10th Exam के परीक्षार्थीयो के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • सभी परीक्षार्थीयो को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।
  • सभी परीक्षार्थी JAC Board द्वारा दिया गया Admit Card को लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे।
  • बिना Admit Card के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही दिया जायेगा।
  • सभी परीक्षार्थी से अनुरोध है की वह admit Card में दिए गए दिशा निर्देश का ध्यान पूर्वक पालन करे।
  • परीक्षार्थी अपने साथ ब्लू बॉल पेन, ब्लैक बॉल पेन, पेंसिल, अपने साथ जरूर ले कर आए।
  • परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में नोट बुक, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ , मोबाइल  या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस अपने साथ लेकर नही आए।
  • परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे बाद ही परीक्षार्थी शौचालय के लिए परीक्षा नियंत्रक से मंजूरी ले कर जा सकता है।
  • कोई भी परीक्षार्थी बिना परीक्षा नियंत्रक के आदेश के बिना परीक्षा कक्ष से बाहर भी जा सकता है।
  • परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी एक दूसरे से मदद या किसी तरह की बात करने को वर्जित है यदि कोई परीक्षार्थी ऐसा करते हुआ पकड़ा गया तो उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा।
  • परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी अपना उत्तर पुस्तिका परीक्षा नियंत्रक को सोप दे।

Disclaimer: This website is not at all responsible for any small or big mistake related to Government Recruitment or any kind of recruitment process. I declare that all the information provided by us is correct, but sometimes it may happen that the website owner and content writer may make a mistake due to typing mistake or deception of eyes, but our aim is to provide only correct information. I have a humble request to all the candidates please read the notification given in the official website once and only then proceed with the online application .

Scroll to Top