SSC Junior Engineer Recruitment 2024 : Staff Selection Commission के द्वारा Junior Engineer Mechanical, Civil एवं Electrical पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इंजीनियरिंग में B.Tech Engineering एवं Diploma Engineering उत्तीर्ण किया हुए हैं वह एसएससी जूनियर इंजीनियर 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन 28 मार्च 2024 को कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट में प्रसारित किया गया। जो भी उम्मीदवार SSC Junior Engineer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क जैसे जानकारी जरूर प्राप्त करें क्या सभी जानकारी हमारे द्वारा नीचे विस्तार एवं सरल शब्दों में बताई गई है|
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Notification
Table of Contents
ToggleStaff Selection Commission के द्वारा SSC Junior Engineer Recruitment 2024 के लिए Notification 28 मार्च 2024 को प्रसारित किया गया है। एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए कुल 966 रिक्त पद हैं। SSC Junior Engineer में Mechanical, Electrical एवं Civil Engineer के पदों के लिए notification जारी किया गया है। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी SSC Junior Engineer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन 28 मार्च 2024 से लेकर 18 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर ध्यानपूर्वक पढ़े।
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथि
महत्वपूर्ण तिथि | |
नोटिफिकेशन जारी दिनांक | 28 मार्च 2024 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 28 मार्च 2024 |
ऑनलाइन आवेदन समाप्त | 18 अप्रैल 2024 |
आवेदन पत्र भुगतान की अंतिम तिथि | 19 अप्रैल 2024 |
आवेदन पत्र संशोधन तिथि शुरू |
22 अप्रैल 2024 |
आवेदन पत्र संशोधन अंतिम तिथि |
23 अप्रैल 2024 |
कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि |
4 जून 2024 से 6 जून 2024 |
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 : Application Fee (आवेदन शुल्क)
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹100 आवेदन शुल्क है एवं SC / ST / PH एवं महिला के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एवं ऑफलाइन ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं।
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता
Border Road Organization (Civil/Mechanical/Electrical)
- भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा B.E/B.Tech डिग्री Related Branch से उत्तीर्ण होना चाहिए। Or भारत सरकार मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा Diploma Engineering Related Trade से उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही 2 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए।
Central Public works Department
- भारत सरकार मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा डिप्लोमा में इंजीनियरिंग Related Trade से होना चाहिए।
Central Water and Power Research Station
- भारत सरकार मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा डिप्लोमा में इंजीनियरिंग Related Trade से होना चाहिए।
Central Water Commission (Civil/Mechanical)
- भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा B.E/B.Tech डिग्री Related Branch से उत्तीर्ण होना चाहिए। Or भारत सरकार मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा Diploma Engineering Related Trade से उत्तीर्ण होना चाहिए।
Directorate of Quality Assurance Naval ( Electrical/Mechanical)
- भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा B.E/B.Tech डिग्री Related Branch से उत्तीर्ण होना चाहिए। Or भारत सरकार मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा Diploma Engineering Related Trade से उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही 2 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए।
Farkka Barrage Project (Civil/Mechanical/Electrical)
- भारत सरकार मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा डिप्लोमा में इंजीनियरिंग Related Trade से होना चाहिए।
Military Engineer Services (Civil/Mechanical/Electrical)
- भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा B.E/B.Tech डिग्री Related Branch से उत्तीर्ण होना चाहिए। Or भारत सरकार मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा Diploma Engineering Related Trade से उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही 2 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए।
National Technical Research Organization (Civil/Electrical/Mechanical)
- भारत सरकार मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा डिप्लोमा में इंजीनियरिंग Related Trade से होना चाहिए।
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 : Apply Online Link
महत्वपूर्ण लिंक | |
ऑनलाइन आवेदन | Click करे |
डाउनलोड नोटिफिकेशन | Click करे |
आधिकारिक वेबसाइट | Click करे |
नवीनतम भर्ती | Click करे |