Delhi DSSSB Assistant Teacher Nursery Recruitment 2024 के लिए आवेदन करे

Delhi DSSSB Assistant Teacher Nursery Recruitment 2024

Delhi Subordinate Service Selection Board के द्वारा Assistant Teacher Nursery के भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है। जो भी अभियार्थी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक है वह नीचे दिए गए महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि Eligibility Criteria, Apply online Date, Application Fee, Selection Process, एवं Syllabus से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी को देख सकते है। यह सभी जानकारी official notification से निकली गए है।

Delhi DSSSB Assistant Teacher Nursery Recruitment 2024 Notification

Delhi Assistant Teacher Nursery भर्ती के लिए DSSSB के द्वारा अपने official website में notification प्रसारित किया गया है। Delhi DSSSB Assistant Teacher Nursery Recruitment 2024 भर्ती में कुल 1455 पद है। जो अभियार्थी eligible है और आवेदन करना चाहते वह ऑनलाइन आवेदन दिनांक 09/01/2024 से कर सकते है। आवेदन का अंतिम तिथि 07/02/2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए महिला एवं पुरूष दोनों ही पात्र है आवेदन करने के लिए। Delhi DSSSB Assistant Teacher Nursery Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते है।

Delhi DSSSB Assistant Teacher Nursery Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Delhi DSSSB Assistant Teacher Nursery Recruitment 2024 भर्ती के आवेदन करने के लिए अभियार्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है एवं एजुकेशन क्वालिफिकेशन एवं आयु सीमा नीचे दिए हुए मानकों को पूरा करना चाहिए।

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • अभियार्थी के Intermediate (12th) मे न्यूनतम 45% अंक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए।
  • अभियार्थी के पास Nursery Teacher Education Programme मे कम से कम 2 साल diploma course certificate होना चाहिए या B.Ed पास मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
  • अभियार्थी का 10th (secondary level) हिंदी subject में pass होना अनिवार्य है।

Age limit (आयु सीमा)

इस भर्ती परीक्षा के आवेदन करने के लिए अभियार्थी का आयु 30 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए । दिल्ली डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी भर्ती के लिए कुछ वर्गो को आयु सीमा मैं विशेष छूट मिला है। Age Relaxation को आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते है।

DSSSB Assistant Teacher 2024 Recruitment Application Fee (आवेदन शुल्क)

Delhi Assistant Teacher Nursery Recruitment 2024 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क General/OBC/EWS वर्ग के लिए 100 रूपये है एवं SC/ST/PH वर्ग के लिए आवेदन शुल्क माफ है अर्थात कोई भी शुल्क देने की जरूरत नही है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क अभियार्थी Net-Banking, Credit Card एवं Debit Card के माध्यम से कर सकते है। अभियार्थी ध्यान रखे की बीना आवेदन शुल्क के अपना एप्लिकेशन फॉर्म मान्य नहीं होगा इसलिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन शुल्क जरूर ऑनलाइन के माध्यम से करे अन्यथा आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा और आप इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे ।

Delhi DSSSB Assistant Teacher Nursery Vacancy 2024 Important Dates

जो अभियार्थी आवेदन करना चाहते है उन्हे इस भर्ती प्रक्रिया के सभी महत्वपूर्ण तिथि की जानकी होना चाहिए। Apply online दिनांक 09/01/2024 से प्रारंभ है एवं 07/02/2024 Apply online का अंतिम तिथि है। इस भर्ती परीक्षा के लिए भुगतान का अंतिम तिथि 07/02/2024 है।

Important Dates
Start for Apply Online 09/01/2024
Last Date for Apply Online 07/02/2024
Last Date for Payment 07/02/2024

Delhi DSSSB Assistant Teacher Nursery Recruitment 2024 Post Details Category-wise

Assistant Teacher Nursery भर्ती के लिए कुल रिक्तियां 1455 है, जिसमे से General वर्ग के लिए 614 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 151 पद, OBC के लिए 377 पद, SC वर्ग के लिए 198 एवं ST वर्ग के लिए 115 वर्ग है। आप नीचे दिए टेबल मैं देख सकते है।

Category-wise post Details

Assistant Teacher Nursery (Female) Municipal Corporation of Delhi

UR 512
OBC 341
SC 188
ST 94
EWS 126
PwD 56
Total 1261

Assistant Teacher Nursery Directorate of Education

UR 81
OBC 10
SC 0
ST 14
EWS 16
PwD 7
Total 120

Assistant Teacher Nursery New Delhi Municipal Council

UR 21
OBC 26
SC 10
ST 7
EWS 10
PwD 4
Total 74

Delhi DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2024 Important Link & Apply Online

Important Link
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Delhi DSSSB Assistant Teacher Nursery Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • Online आवेदन करने के लिए DSSSB के Official website में जाकर new Registration में क्लिक करना होगा
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभियार्थी एक scan passport size photo, Signature एवं valid Documents अपने पास ready रखे।
  • New Registration में click करने पर आपके सामने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और email ID, एवं फोन नंबर इंटर कर submit करे।
  • आपके Email ID या फ़ोन number पर एक OTP आयेगा। OTP number को put  अपना आवेदन Registration का प्रक्रिया समाप्त करे।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद दुबारा login करे और आप अपना personal information के साथ अपना एजुकेशन related सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करे।
  • स्कैन फोटो, Signature को Upload करे और preview मै क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म को एक बार अच्छी तरह से देख ले की आपके द्वारा दी हुए सभी जानकारी सही हो। उसके बाद submit कर Payment में जायें।
  • अभियार्थी भुगतान Net-Banking, Credit Card, Debit Card के माध्यम से कर सकते है एवं भुगतान का एक copy अपने पास भविष्य के लिए संभाल करे जरूर रखे।
  • इस सभी प्रक्रिया के बाद आप आवेदन पत्र का एक फोटो कॉपी भी जरूर रखे।

Delhi DSSSB Assistant Teacher Nursery Recruitment 2024

Latest Vacancy एवं Trending Vacancy के लिए Jharkhand Recruitment के Home पेज मे जाये |

 

Disclaimer: This website is not at all responsible for any small or big mistake related to Government Recruitment or any kind of recruitment process. I declare that all the information provided by us is correct, but sometimes it may happen that the website owner and content writer may make a mistake due to typing mistake or deception of eyes, but our aim is to provide only correct information. I have a humble request to all the candidates please read the notification given in the official website once and only then proceed with the online application .

Scroll to Top