Jharkhand Board ने हाल ही में Jharkhand Board 12th Admit Card 2024 Download करने को लेकर लिंग जारी किया है। जो छात्र एवं छात्रा इस बार Jharkhand Board 12th के Science, Commerce, Arts का Exam देने के लिए नामांकन करवाया है उन सभी का admit Card जारी कर दिया गया है। Jharkhand Board 12th का exam देने के लिए admit card बहुत ही जायदा महत्तवपूर्ण होता है क्युकी बिना एडमिट कार्ड के आप परीक्षा हॉल में प्रवेश नही कर सकते है।
Jharkhand Board Inter Admit Card 2024 Download
Table of Contents
ToggleJharkhand Academic Council ने Inter 12th class के Admit Card अपने official website Jharkhand Academic Council में Download का Link Activate कर दिया है। छात्र एवं छात्रा अपना 12th exam 2024 का Admit Card Direct link के माध्यम से आसामी से डाउनलोड करे। Admit Card Download का Link नीचे दिया गया है।
JAC Board 12th Exam Admit Card Download
Jharkhand Academic Council के द्वारा सूचना जारी कर दिया गया है को Jharkhand board 12th Science, Commerce, Arts के Admit Card 25/01/2024 से Download होना शुरू कर दिया जायेगा। जो अभियार्थी JAC 12th के इस वर्ष exam देने की तैयारी में है उनके लिए यह admit Card Download करना बहुत ही जायदा अति आवश्यक है क्युकी बिना Admit Card के आप exam देने के पात्र नहीं होंगे। Admit Card में आपके बहुत से जानकारियां होगी जैसे की आपका नाम, पिता का नाम, Date of Birth, Roll Number, इत्यादि।
Jharkhand Board 12th Admit Card 2024 Download Important Dates
Admit Card Download Start | 25/01/2024 |
Exam Start Date | 06/02/2024 |
Exam Last Date | 26/02/2024 |
Jharkhand Board 12th Admit Card 2024 Importance
- पहचान पत्र: झारखंड बोर्ड कक्षा 12 के प्रवेश पत्र में छात्र की पहचान का एक बहुत महत्वपूर्ण पत्र है। यह छात्र की पहचान को प्रदर्शित करता है।
- परीक्षा केंद्र: Admit Card (प्रवेश पत्र) में परीक्षा केंद्र का स्थान और पता सही तरीके से अंकित होता है। जिससे की छात्र को परीक्षा केंद्र का पता चल सके।
- परीक्षा की तिथि और समय: छात्र को परीक्षा की तिथि और समय के बारे में सही जानकारी मिलती है। जिससे सही समय पर छात्र Exam के लिए पहुंच सके।
- सभी आवश्यक दस्तावेज़: प्रवेश पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़, जैसे की आईडी प्रूफ और छात्र का फोटो, संबंधित होने चाहिए।
- निर्दिष्ट निर्देश: प्रवेश पत्र में दी गई सभी निर्देशों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Jharkhand Board 12th Exam के परीक्षार्थीयो के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
- सभी परीक्षार्थीयो को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।
- सभी परीक्षार्थी JAC Board द्वारा दिया गया Admit Card को लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे।
- बिना Admit Card के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही दिया जायेगा।
- सभी परीक्षार्थी से अनुरोध है की वह admit Card में दिए गए दिशा निर्देश का ध्यान पूर्वक पालन करे।
- परीक्षार्थी अपने साथ ब्लू बॉल पेन, ब्लैक बॉल पेन, पेंसिल, अपने साथ जरूर ले कर आए।
- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में नोट बुक, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ , मोबाइल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस अपने साथ लेकर नही आए।
- परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे बाद ही परीक्षार्थी शौचालय के लिए परीक्षा नियंत्रक से मंजूरी ले कर जा सकता है।
- कोई भी परीक्षार्थी बिना परीक्षा नियंत्रक के आदेश के बिना परीक्षा कक्ष से बाहर भी जा सकता है।
- परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी एक दूसरे से मदद या किसी तरह की बात करने को वर्जित है यदि कोई परीक्षार्थी ऐसा करते हुआ पकड़ा गया तो उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा।
- परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी अपना उत्तर पुस्तिका परीक्षा नियंत्रक को सोप दे।
Jharkhand Board 12th Admit Card 2024 Download Link
Download Admit Card | Click Here (Link Available on 25/01/2024 |
Official Website | Click Here |
JAC 12th Model Paper | Click Here |
Latest Update | Click Here |