JPSC Jharkhand Civil Services Exam 2024: JPSC के द्वारा Jharkhand Civil services Examination 2024 के लिए Notification प्रसारित किए है। JPSC Jharkhand Civil services Exam 2024 के लिए कुल रिक्तियां 342 है। इस भर्ती के माध्यम से राज्य pजो भी अभ्यर्थी JCCSE 2024 Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है वह कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की Eligibility Criteria, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क को जरूर ध्यान पूर्वक पढ़े।
JPSC Jharkhand Civil services Exam 2024 Notification
Table of Contents
ToggleJharkhand Civil services Exam 2024 के लिए JPSC के द्वारा 27/01/2021 को नोटिफिकेशन जारी किया है। JPSC Civil Services Exam 2024 Notification के अनुसार कुल रिक्तियां 342 है। Jharkhand Civil services Exam 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1/02/2024 से शुरू होगी। अभ्यर्थी JPSC Civil services 2024 भर्ती का Notification PDF नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते है या JPSC के official website से भी कर सकते है।
JPSC Jharkhand Civil Services Exam 2024 Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
अभ्यर्थी को JPSC Jharkhand Civil Services Exam 2024 के आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि पता होना चाहिए। JPSC Civil Services Exam 2024 का ऑनलाइन आवेदन 01/02/2024 से शुरू होगी एवं 29/02/2024 को समाप्त है।
महत्वपूर्ण तिथि | |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 01/02/2024 |
ऑनलाइन आवेदन’ भरने की अंतिम तिथि | 29/02/2024 |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 01/03/2024 |
परीक्षा होने की संभावित तिथि | 17/03/2024 |
JPSC Civil Services Exam Application form fee (आवेदन शुल्क)
अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क मात्र 100/ रूपये है एवं झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति के लिए परीक्षा शुल्क 50/ रूपये है। बिना परीक्षा शुल्क भुगतान के अपना आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि से पहले परीक्षा शुल्क का भुगतान सफलता पूर्वक कर ले, अन्यथा नही किया तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
Jharkhand Civil Services Exam 2024 Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)
Jharkhand Civil Services Exam 2024 के आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है, एवं इस भर्ती प्रक्रिया के लिए दो महत्वपूर्ण Eligibility Criteria हैं, एक शैक्षिक योग्यता (Education Qualification), दूसरा आयु सीमा (Age Limit), इन दोनो योग्यताओं के बारे में नीचे विस्तार रूप से बताया गया है।
JPSC Civil Services Exam 2024 Education Qualification
अभ्यर्थी को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है या उसके समान कोई डिग्री होना चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम वर्ष में है और आवेदन करना चाहते है तो वह आवेदन कर सकते है परंतु selection प्रक्रिया होने के समय तक आपके पास स्नातक डिग्री होना चाहिए।
JPSC Jharkhand Civil Service Exam 2024 Age Limit (आयु सीमा)
JPSC Civil Services Exam 2024 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है एवं अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष है | Jharkhand Civil Service Exam 2024 के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु की गणना की तिथि 01/08/2017 एवं न्यूनतम आयु की गणना 01/08/2024 के आधार पर किया जायेगा |
Age Relaxation (आयु सीमा में छूट) | |
Category (वर्ग) | आयु सीमा |
पिछड़ा / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) | 37 वर्ष |
सामान्य / पिछड़ा / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) | 38 वर्ष |
अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति (पुरष / महिला ) | 40 वर्ष |
विकलांग | 10 वर्ष अधिक |
Ex-Servicemen | 5 वर्ष अधिक |
How Can apply online for JPSC Jharkhand Civil Services Exam 2024 ? कैसे ऑनलाइन आवेदन करे ?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले JPSC के official website पर जाए या हमारे द्वारा दिए गए Link के माध्यम से भी कर सकते है।
- Home page में आपको Jharkhand Combined Civil Services Exam 2024 Apply online Link दिखेगा उसमे Click करे
- Click करते ही आपके पास दो option दिखाई देगा एक Registration का और दूसरा Login का
- रजिस्ट्रेशन वाले में click कर अभ्यर्थी अपना कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एवं Mobile no/ Email ID डाल कर रजिस्ट्रेशन करे।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल या ईमेल आईडी पर आवेदन संख्या आयेगा उसके सहायता से आप दुबारा login करे।
- Login करने के बाद अभ्यर्थी अपना personal information, Family Details एवं Education Detail डाल कर save करके आगे बढ़े।
- इसके बाद अभ्यर्थी अपना photo /Signature को Upload कर Submit करे।
- Final submit करने से पहले एक बार जएक प्रिंट कॉपी निकालरूर ध्यान पूर्वक पढ़े की आपके द्वारा दिया गया जानकारी सही हो।
- इसके बाद परीक्षा शुल्क का भूगतान करे । परीक्षा शुल्क भुगतान के बाद उसका कर रखे।
- आवेदन पत्र का भी एक प्रिंट कॉपी निकाल संभाल कर भविष्य के लिए रखे।
JPSC Jharkhand Civil Service Exam 2024 Important Link
महत्वपूर्ण लिंक | |
ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) | यहाँ Click करे (आवेदन 01/02/2024 से शुरू होगी |
डाउनलोड Notification | यहाँ Click करे |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ Click करे |
Trending Vacancy के लिए | यहाँ Click करे |