PNB Specialist Officer भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन करे 1025 पदों के लिए।

PNB Specialist Officer Recruitment 2024

PNB Specialist Officer भर्ती 2024 : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के द्वारा Specialist Officer भर्ती के तहत ऑफिसर क्रेडिट , मैनेजर फॉरेक्स, मैनेजर साइबर सिक्योरिटी एवं सीनियर मैनेजर  साइबर सिक्योरिटी पदों के भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफीसर रिक्रूटमेंट 2024 के लिए कुल रिक्तियां 1026 है।

PNB Specialist Officer भर्ती 2024 Notification (अधिसूचना)

जो अभ्यर्थी MBA, B.Tech, MCA डिग्री धारक है उनके लिए Punjab National Bank (PNB) के द्वारा Specialist Officer पदों के लिए भर्ती निकाली गई है जी हां दोस्तों पीएनबी के द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के अंतर्गत आने वाले Specialist Officer, Manager Forex, Manager Cyber security एवं Senior manager Cyber security जैसे पदों के लिए कुल 1026 रिकित्या  के लिए अधिसूचना जारी किया है। PNB Specialist Officer भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी 2024 से शुरू होगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए इच्छुक है और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा शुल्क एवं ऑनलाइन कब से शुरू है यह सभी महत्वपूर्ण जानकारियां एक बार जरूर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पढ़ें। इन सभी के बारे में जानकारी नीचे विस्तार रूप से दिया गया है। पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भारती 2024 के नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

  Download Notification

PNB Specialist Officer भर्ती 2024 Important dates (महत्वपूर्ण तिथि)

PNB Specialist Officer  भर्ती 2024  के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी 2024 से शुरू है एवं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 27 फरवरी 2024 है।

महत्वपूर्ण तिथि 
ऑनलाइन आवेदन शुरू 07/02/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25/02/2024
आवेदन शुल्क भुगतान अंतिम तिथि 25/02/2024
परीक्षा तिथि मार्च/अप्रैल 2024 

PNB Specialist Officer 2024 के लिए Education Qualification(शैक्षणिक योग्यता)

पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर 2024 भारती के लिए सभी पदों पर एजुकेशन क्वालीफिकेशन भिन्न है।

Specialist Officer: पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी को भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय MBA Full Time / PG Diploma in Management से उत्तीर्ण होना चाहिए।

या

 भारत सरकार मान्यता प्राप्त Institute से Chartered accountant (CA) उत्तीर्ण होना चाहिए।

Manager Forex- भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  MBA Full Time/ PG Diploma in Management की डिग्री होना चाहिए या उसके समतुल्य कोई डिग्री होना चाहिए। मैनेजर फॉरेक्स पद के लिए 2 साल का Work Experience Certificate Relevant Field से होना चाहिए।

Manager Cyber security – भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E/B.Tech/MCA मैं डिग्री होना चाहिए। आवेदक के पास CCNA/ CCNA Security/CCSE एवं PCNSE सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इस पद के लिए 2 साल का Work Experience Certificate Relevant Field से होना चाहिए।

Senior Manager Cyber security – भारत सरकार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E/B.Tech/MCA मैं डिग्री होना चाहिए। आवेदक के पास CCNA/ CCNA Security/CCSE एवं PCNSE/JNCSS /CISSP/ CISM सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इस पद के लिए 4 साल का Work Experience Certificate Relevant Field से होना चाहिए।

PNB Specialist Officer भर्ती के लिए Age Limit (आयु सीमा)

पद न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
Officer Credit 21 28
Manager Forex 25 35
Manager Cyber Security 25 35
Senior Manager Cyber Security 27 38
अधिकतम आयु सीमा छूट 
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 5 वर्ष
पिछड़ा / अत्यंत पिछड़ा 3 वर्ष
विकलांग 10 वर्ष
पूर्व सैनिक 5 वर्ष
1984 के दंगों से प्रभावित व्यक्ति 5 वर्ष

PNB Specialist Officer Vacancy 2024 के लिए आवेदन शुल्क  (Application Fee)

  • अनारक्षित वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1150 रुपए आवेदन शुल्क है। 
  • एससी एसटी एवं विकलांग वर्ग के लिए 59 रुपए आवेदन शुल्क है।
  • अभ्यर्थी विशेष रूप से ध्यान दें कि यह आवेदन शुल्क Non-Refundable है।
  • बिना आवेदन शुल्क के आपका आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा, यदि अंतिम तिथि से पहले आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

PNB Specialist Officer भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक 

महत्वपूर्ण लिंक 
 ऑनलाइन आवेदन    Click करे
अधिसूचना डाउनलोड    Click करे
आधिकारिक वेबसाइट    Click करे
नवीनतम रिक्ति   Click करे

PNB Specialist Officer भर्ती 2024 के लिए Selection procedure (चयन प्रक्रिया)

पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर 2024 भारती के लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में दो भाग होंगे। प्रथम भाग से Reasoning/English Language /Quantitative Aptitude एवं दूसरे भाग Professional Knowledge से पूछा जाएगा।

Disclaimer: This website is not at all responsible for any small or big mistake related to Government Recruitment or any kind of recruitment process. I declare that all the information provided by us is correct, but sometimes it may happen that the website owner and content writer may make a mistake due to typing mistake or deception of eyes, but our aim is to provide only correct information. I have a humble request to all the candidates please read the notification given in the official website once and only then proceed with the online application .

Scroll to Top