JHARKHAND RECRUITMENT

Trusted Govt Job Notification Website

Jharkhand Govt Jobs Recruitment 2024 | झारखंड सरकारी नौकरी भर्ती, 5980 पदों के लिए करे ऑनलाइन आवेदन

Jharkhand Govt Jobs Recruitment 2024

Table of Contents

Jharkhand Govt Jobs Recruitment 2024 : यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आप Jharkhand Govt Jobs पाने की चाह रखते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए खास तौर पर बनाया गया है। इस लेख में हम Jharkhand Govt Jobs Recruitment 2024 में आने वाले सभी नोटिफिकेशन एवं उसकी जानकारी विस्तार रूप से इस लेख में आपको देखने को मिलेगा। आज हर युवक का सपना है कि वह एक सरकारी नौकरी पा सके और अपना जीवन बेहतर बना सके। झारखंड राज्य के जो भी युवा लंबे समय से झारखंड राज्य में सरकारी भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल  होगा, क्योंकि यहां पर Jharkhand Govt Jobs Recruitment 2024 की सभी नोटिफिकेशन देख सकते हैं और उसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

Jharkhand Govt Jobs Recruitment 2024 : Latest Notification 

झारखंड राज्य में सरकारी नौकरी के लिए 10वी, 12वी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पास महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक वर्ष झारखंड सरकार के द्वारा नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी किया जाता है। यदि आप झारखंड सरकारी नौकरी 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए है क्योंकि यहां पर आपको Jharkhand Sarkari Naukri 2024 के सभी तरह की Notification देखने को मिलेगा, चाहे आप 10वीं पास हो 12वीं पास हो या आपने कोई हायर एजुकेशन किया हो, सभी तरीके की भर्ती की जानकारी यहां पर दिया जाता है। उम्मीदवार यहां पर झारखंड सरकारी नौकरी भर्ती 2024 से सम्बंधित विभाग जैसे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC), झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC), शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह जेल एवं आपदा विभाग एवं ऊर्जा विभाग की भर्ती का नोटीफिकेशन यह पर देख सकते है।

Jharkhand Sarkari Naukri 2024 : शैक्षणिक योग्यता

इस लेख में आप झारखंड सरकारी नौकरी भर्ती 2024 के बहुत से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं उसका शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी जाती है। आपने यदि 10वी, 12वीं, डिप्लोमा, आईटीआई, ग्रेजुएट पास किया हो या आपने किसी भी तरह का उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त किया हो, सभी तरीके की झारखंड सरकारी नौकरी की जानकारी यहां पर दिया जाता है।

Jharkhand Govt Jobs 10th Pass 2024 

आज के समय में बहुत से अभ्यर्थी को लगता है 10th Pass किया हुआ अभ्यार्थी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है, पर यह बिल्कुल गलत है, क्योंकि आज भी झारखंड राज्य सरकार के द्वारा दसवी पास अभ्यर्थियों के लिए Jharkhand Sarkari Naukri 2024 कि भर्तियों निकली जाती है। आप यदि सिर्फ दसवीं (10th) पास है, तो आपको मायूस होने की कोई जरूरत नहीं है। यहां पर आपको 10th Pass से जुड़ी सभी सरकारी नौकरी की भर्ती की जानकारी आप यहां आपको देखने को मिलेगा| झारखण्ड सरकार कभी भी अपने युवा पीढ़ी को मायूस नहीं होने देगा इसलिए झारखण्ड सरकार के द्वारा इस वर्ष भी Jharkhand Sarkari Naukri 2024 के लिए भर्ती निकाली गयी है|

झारखण्ड सरकारी नौकरी भर्ती 2024

Jharkhand Govt Jobs Vacancy 12th Pass

Jharkhand Govt प्रत्येक वर्ष 12th Pass किया हुआ अभियार्थियो के लिए भर्ती निकालती हैं। Jharkhand Govt के द्वारा JSSC के माध्यम से 12th Pass किया हुआ उम्मीदवारों के लिए 1000 की संख्या में भर्ती के लिए Notification जारी किया जाता है। 12th Pass उम्मीदवार के लिए Jharkhand Police के द्वारा Constable भर्ती के लिए आमंत्रित किया जाता है। 

Jharkhand Govt Jobs Recruitment 2024 : प्रक्रिया 

झारखंड सरकारी नौकरियां का आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान से पढ़ना चाहिए और चयन प्रक्रिया को समझने की कोशिश करनी चाहिए। इस तरह से, झारखंड सरकारी नौकरियां न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करती हैं, बल्कि उम्मीदवारों को अपने स्वप्नों को पूरा करने का एक माध्यम भी प्रदान करती हैं। यहाँ नौकरी पाने के लिए न केवल योग्यता और अनुभव मामूली होते हैं, बल्कि इसमें संघर्ष, धैर्य और समर्पण भी शामिल होता है। झारखंड सरकारी नौकरियों की खोज में जुटे व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करते हुए राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

उम्मीदवार बहुत ही आसानी के साथ Jharkhand Govt Jobs Recruitment 2024 के विभिन्न भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यहां पर उम्मीदवार सभी भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे बहुत ही आसान शब्दों में बताया जाता है।

झारखंड सरकारी नौकरी 2024 के फायदे

  • Job Security – झारखंड सरकारी नौकरी में स्थायिता होता है एवं नौकरी का अनुभव प्राप्त होता है।
  • Benefit (लाभ) – सरकारी नौकरी में मुख्य लाभ जैसे की रिटायरमेंट के समय पैसा मिलना, पेंशन मिलना , स्वास्थ लाभ मिलता और भी महत्वपूर्ण लाभ मिलता है।
  • Salary (वेतन) – झारखंड सरकारी नौकरी में चाहे आप किसी भी डिपार्टमेंट में हो आपको सही समय पर वेतन मिलेगा। सरकारी नौकरी में वेतन प्राइवेट कंपनी से कही जायदा मिलता है।
  • Social Status (सामाजिक स्थिति) – सरकारी नौकरी मिलने के बाद समाज में एक स्तर बढ़ता है और लोगों के नजर में उसे व्यक्ति का सम्मान बढ़ जाता है। 
  • Job Satisfaction (नौकरी से संतुष्टि) – सरकारी नौकरी में प्राइवेट नौकरियों के मुकाबले कार्य लोड काम होता है जिसके कारण सरकारी नौकरी में संतुष्टि मिलती है।
  • अधिक छुट्टियां – सरकारी क्षेत्र में प्राइवेट नौकरी के मुकाबले अधिक छुट्टियाँ मिलती हैं। किसी भी इंसान को छुट्टी बहुत जरूरी होता है जिससे व्यक्ति अपने परिवार और स्वास्थ्य के लिए समय दे सके।
  • नौकरी का निरंतर विकास – सरकारी नौकरी में विभिन्न विकास के अवसर होते हैं, जो कैरियर को निरंतर आगे बढ़ने में मदद करते हैं।

 

 

Jharkhand Govt. latest Vacancy 2024 : झारखंड सरकारी नौकरी भर्ती 

पद का नाम रिक्त पद ऑनलाइन लिंक
JSSC Field Worker Vacancy 2024 510 पद    यहाँ क्लिक करे
झारखंड हाई कोर्ट वैकेंसी 2024 339 पद    यहाँ क्लिक करे
JHC Typist Vacancy 2024 249 पद    यहाँ क्लिक करे
Jharkhand Block Vacancy 2024 580 पद    यहाँ क्लिक करे
JSSC Vacancy 2024 1580 पद    यहाँ क्लिक करे
Indian Institute of Technology Dhanbad (IIT Dhanbad) 1 पद    यहाँ क्लिक करे
PGCIL Apprentice 66 पद    यहाँ क्लिक करे
Dy Commissioner Office, Chatra – Chowkidar 154 पद    यहाँ क्लिक करे
JSSC – Stenographer 454 पद    यहाँ क्लिक करे
Kolhan University – Assistant Professor 282 पद    यहाँ क्लिक करे
JPSC – Assistant Forest Conservator 78 पद    यहाँ क्लिक करे
JPSC -Forest Range Officer 170 पद    यहाँ क्लिक करे
JSSC – JFWCE 510 पद    यहाँ क्लिक करे

 

Disclaimer: This website is not at all responsible for any small or big mistake related to Government Recruitment or any kind of recruitment process. I declare that all the information provided by us is correct, but sometimes it may happen that the website owner and content writer may make a mistake due to typing mistake or deception of eyes, but our aim is to provide only correct information. I have a humble request to all the candidates please read the notification given in the official website once and only then proceed with the online application .

Scroll to Top